भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खोटा-चूँटी / अमरेन्द्र
Kavita Kosh से
चूँटी-खोटा सोटा ले
थरिया, बाटी, लोटा ले
रोटी की ले, रोटा ले
चीनी, गूड़, परोठा ले
जाय केॅ खैयैं बिल्ली में
मोज उड़ैयैं दिल्ली में।