भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खोते जाना है / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
खोजना
पाने की ख़ातिर नहीं होता
भटकना
मंज़िल की ख़ातिर नहीं जैसे
ख़ुद को खोते जाना है
मेरा खोजते जाना
भटक जाना
मंज़िल का पुनर्नवा होना
जितना भटकता हूँ
पाता जाता हूँ तुम्हें
जितना पाता हूँ
ख़ुद को
खोता जाता हूँ उतना ।
—
28 अप्रैल 2009