भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खो गया हूँ आज अपने जन्मदिन में / रवीन्द्रनाथ ठाकुर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: रवीन्द्रनाथ ठाकुर  » खो गया हूँ आज अपने जन्मदिन में

मैं अपने इस जन्मदिन में खो गया हूँ.
चाहता हूँ, जो लोग मेरे बन्धु हैं,
उनके कर-स्पर्श के भीतर से,
मर्त्यलोक के अंतिम प्रीतिरस के रूप में,
जीवन का चरम प्रसाद ले जाऊँ,
मनुष्य का अंतिम आशीर्वाद ले जाऊँ.

मेरी झोली आज रिक्त है;
जो कुछ था देने योग्य,
सब दे चुका हूँ उसे झाड़कर.
पाऊँ यदि कुछ भी प्रतिदान में--
किंचित स्नेह, किंचित क्षमा--
तब उसे साथ लिये जाऊँगा,
जाऊँगा जब पारगामी क्षुद्र नौका पर
भाषाहीन अन्त के उत्सव समारोह में.

६ मई १९४१