भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख्वाहिशें ऐसी / मदन गोपाल लढ़ा
Kavita Kosh से
माँ-बाबूजी को करवानी है
चारों धामों की यात्रा
बहुत रह लिए किराए पर
छोटा ही सही
खरीदना है
खुद का घर
भतीजी के लिए तलाशना है
अच्छा-सा वर
मिडल तक क्रमोन्नत करवाना है
गाँव का प्राइमरी स्कूल
बेटे को बनाना है इंजीनियर
बीवी को हवाई जहाज में घुमाना है
कुछ कविताएँ भी लिखनी हैं अभी।