भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गंगा - 2 / एस. मनोज
Kavita Kosh से
गंगा कि अविरल धारा है
तन के रक्त समान
अगर कहीं गंगा रूकती है
रुकेंगे सब के प्राण
गंगा सबकी मुक्ति दायिनी
प्राण दायिनी गंगा
गंगा कि निर्मलता से ही
होता तन मन चंगा
आदि काल से चली आ रही
सबके धोते पाप
मरणासन्न हो चली है अब यह
अब देगी यह शाप
लोग लाभ में पड़ कर वे
गंगा को बेच रहे हैं
गिद्ध दृष्टि लगाकर जो
पुरखों को नोच रहे हैं
गंगा गंगा कहकर वे
गंगा बोतल में भरवाते
मां की अस्मत बेच रहे जो
तनिक नहीं शरमाते।