भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गंगा / शब्द प्रकाश / धरनीदास
Kavita Kosh से
दरशते दूत-यमराज हू के लाज होत, परसेते पलु माँह हरे राशि पापकी।
एक बुन्दु जल पिये हिये सुधि सिद्धि होत, धरनी कहत कहा चलि यम-वाप की॥
वासव विरंचि सनकादि शिव आदि गहे, कहे और कौन महिमा तिहारे आध की।
कोई बौरे शीश ईश-जटावासी मध्य तेहि, अगति तजत तले कँचुली ज्यों साँपकी॥22॥