Last modified on 9 जनवरी 2011, at 14:12

गंध में उड़ रहा गुलाब / केदारनाथ अग्रवाल

गंध में
उड़ रहा गुलाब
निर्बंध बने रहने के लिए
प्राण से मिलकर
प्राण बने रहने के लिए
रहस्य की बात रहस्य से कहने के लिए

रचनाकाल: १३-१२-१९६५