भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गई-रात की घटनाओं ने / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम क्या करते
गई-रात की घटनाओं ने गीत रचे

कनखी-कनखी तुमने परसा
देह हुई मिठबोली
किसी अदेही देवा ने
साँसों में रची रंगोली

छुवन फूल की
थी वह मारक - हम भी नहीं बचे

बरखा हुई नेह की भीतर
ठूँठ स्वप्न अँखुआये
अंगों की देहरी पर बैठे
रितु-पंछी बौराये

हुए रसीले
जो हवाओं के झोंके रहे तचे

वह सपना था या कि ज्वार था
नेह-समन्दर का
कौंध भरी बिजुरी की
दमका धनुआ इन्दर का

पुतरा मन का
उसमें ही हैं सूरज-चाँद खँचे