भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गगन तक मार करना आ गया है / जहीर कुरैशी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गगन तक मार करना आ गया है,
समय पर वार करना आ गया है ।

उन्हें कविता में बौनी वेदना को,
कुतुब-मीनार करना आ गया है !

धुएँ की स्याह चादर चीरते ही,
घुटन को पार करना आ गया है ।

अनैतिक व्यक्ति के अन्याय का अब,
हमें प्रतिकार करना आ गया है ।

खुले बाजार में विष बेचने को,
कपट व्यवहार करना आ गया है ।

हम अब जितने भी सपने देखते हैं,
उन्हें साकार करना आ गया है ।

शिला छूते ही, नारी बन गई जो,
उसे अभिसार करना आ गया है