Last modified on 27 दिसम्बर 2017, at 13:25

गगन व धरती का मिलन / सैयद शहरोज़ क़मर

गगन व धरती
का मिलन
भ्रम के सिवा
कुछ नहीं

इस
वैज्ञानिक सच ने
हमारे सम्बन्धों की
पोल खोल दी है।

18.08.96