भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गजल रो रही / हरेराम बाजपेयी 'आश'
Kavita Kosh से
अल्लाह को प्यारा मोहम्मद हो गया हैं,
स्वरों का सहारा, रफी खो गया है।
लाखों दिलों को धड़कने जिसने दी थी।
उसकी धड़कने रुकीं क्या गज़ब हो गया हैं।
दुआओं के दीपक तूफानों में बुझ गए,
रोशनी थी जहाँ, अब धुआँ हो गया है।
गजल रो रही, गीत गुमसुम हैं बैठे,
रफी अब नहीं है, पर अमर हो गया है॥