भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गड़े हुए कुछ लोग / प्रताप नारायण सिंह
Kavita Kosh से
गड़े हुए कुछ लोग
अपनी कॉफिन में कीलों से
गड़े हुए कुछ लोग
बिना बिचारे चल पड़ते हैं
सिर पर बाँध कफ़न
ठेंगे पर कानून है उनके
भाड़ में जाय वतन
"मानवता" से रहित सदा ही
शब्दकोश जिनका
रक्तपात को उद्यत हर पल
अड़े हुए कुछ लोग
तलवारों के बल पर, दुनिया-
पाने की जिद है
एक छत्र के नीचे सबको
लाने की जिद है
कर देते इनकार सदा ही
आगे बढ़ने से
चतुर्थ सदी में खूँटा गाड़े
खड़े हुए कुछ लोग
प्रेम-भाव, भाई-चारे से
है परहेज उन्हें
धरा-गगन हो लाल भले ही
नहीं गुरेज़ उन्हें
पाया है जो जीवन उसका
मोल नहीं करते
किसी और दुनिया के मद में
पड़े हुए कुछ लोग