भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गढ़न गढ़ी से गढ़ी,महल मढ़ी से मढ़ी / कालीदास
Kavita Kosh से
गढ़न गढ़ी से गढ़ी,महल मढ़ी से मढ़ी,
बीजापुर ओप्यो दलमलि सुघराई में.
कालीदास कोप्यो वीर औलिया आलमगीर,
तीर तरवरि गही पुहुमि पराई में.
बूँद ते निकसि महिमंडल घमंड मची,
लोहू की लहरि हिमगिरि की तराई मे.
गाडि के सुझंडा आड़ कीनी बादसाह तातें,
डकरी चमुंडा गोलकुंडा की लराई में.