भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गणतंत्र दिवस की धूम / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ
Kavita Kosh से
भारत में इसकी धूमधाम
छब्बीस जनवरी फिर आई
इसका प्रभात स्वर्णिम ललाम
वह याद दिलाया करता है
रावी तट पर जो प्रण ठाना
ऊँचे स्वर में था घोष हुआ
है हमें अग्निपथ अपनाना
होकर स्वाधीन जियेंगे हम
बलि हों चाहें अनगिनत प्राण