गणतन्त्र की शक्ति / चेन्जेराई होव / राजेश चन्द्र
गणतन्त्र की शक्ति
बख़्तरबन्द कारों से नहीं मापी जाती
न ही बन्दूकों, विषों, या ग़ायब कर दिए जाने से ।
गणतन्त्र की शक्ति मापी जाती है
भिखारियों की भिक्षाओं में,
उन शस्त्रास्त्रों में
जो इस्तेमाल किए जाते हैं ग़रीबों पर।
अमीरों की फ़िज़ूलख़र्ची में।
गणतन्त्र की शक्ति
मापी जाती है चींटियों में
हाथियों में नहीं पार्क के।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र
अब यही कविता मूल अँग्रेज़ी में पढ़िए
Chenjerai Hove
THE STRENGTH OF THE REPUBLIC
he strength of the Republic
is not measured in armoured cars
or guns, or poisons, or disappearances.
The strength of the Republic is measured
in beggars alms, arms that drains for the poor.
The waste of the rich.
The strength of the Republic
is measured in ants
not elephants in the park