भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गणेश चतुर्थी / नीता पोरवाल
Kavita Kosh से
तो आज ले आये मुझे
तुम अपने शीश पर धर
धन्य हुआ मैं!
पर क्या करूँगा
इस रेशमी पीत पटके का
जब वस्त्र विहीन हैं बच्चे
जब हर ओर तार-तार हो रही चूनर
कैसे स्वीकारूँ मोदक
कैसे स्वीकारूँ मेवा मिष्ठान
जब कचरे की ढेरी में
ढूँढ रहे निवाला मेरे नौनिहाल
आखिर कैसे स्वीकारूँ
तन-मन-धन से की गयी
हित-अहित का भेद करना भूल गयीं
तुम्हारी प्रार्थनाएँ
नही सुहाती मुझे
तुम्हारे द्वारा की गयी शंख ध्वनि
हर ओर सुनाई देते करुण क्रंदन से
पहले ही घायल हैं ये कर्ण-विवर
ओह मेरे बच्चे
तुम्हें याद रहती है सिर्फ
मेरी शानदार आव-भगत
और मैं चाहकर भी नही भूल पाता
विसर्जन के पश्चात
कूड़े कचरे से अटी नदियाँ
घाटों पर औंधे पड़े मेरे अपने अवशेष