भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गधा / वास्को पोपा / सोमदत्त

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कभी कभार हिनहिनाता है
लोटता है धूल में
कभी-कभी
तब आपका ध्यान उसपे जाता है

नहीं तो
आप महज उसके कान देखते हैं
पृथ्वी के सिरे पे

लेकिन वह वहाँ नहीं है

अँग्रेज़ी से अनुवाद : सोमदत्त