भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गधा / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ
Kavita Kosh से
मत समझो गदहे को हीन
नहीं नहीं यह पशु है दीन
दिनभर भारी मेहनत करता
पलभर भी विश्राम न करता
बोझ उठाना इससे सीखो
खुश रहना भी इससे से सीखें
बुरा बुरा इसको सब कहते
मूर्खों में गिनती हैं करते
लेकिन यह तो मूर्ख नहीं
इसका जैसा और नहीं