भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गन्दे कपड़े / शिवबहादुर सिंह भदौरिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

समय को रगड़ने दो
साबुन
उठने दो झाग,
छूटते नहीं दिखते
इतने काले हैं दाग
गन्दे कपड़ों में कौन सा त्यौहार?
सहनी ही होगी-
वक्त की मार।