भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गन्दे जो हैं अच्छा करते-रहते हैं / दीपक शर्मा 'दीप'
Kavita Kosh से
गन्दे जो हैं अच्छा करते-रहते हैं
अच्छे-अच्छे भद्दा करते-रहते हैं
दुनिया चें-चें-पें-पें करती रहती है
करने वाले अपना करते-रहते हैं
अम्मा भी मुझपे ख़ौराई रहती हैं
बाबू जी भी गुस्सा करते-रहते हैं
वैसा-वैसा पाते भी हैं सबके सब
भइया!जैसा-जैसा करते-रहते हैं
बाहर आ के रोटी तक के लाले हैं
मालिक पैसा-पैसा करते-रहते हैं
कुछ तो मेरे जैसे भी होते हैं, जो
बेजा को ही बेजा करते-रहते हैं
बैठे-बैठे आँच लगा के माज़ी की
यादे-जां को हलवा करते-रहते हैं