Last modified on 11 अप्रैल 2014, at 13:33

गमछा और तौलिया / केदारनाथ सिंह

मैंने सुना-
तौलिया गमछे से कह रहा था
तू हिंदी में सूखरहा है
सूख
मैं अंग्रेज़ी में कुछ देर
झपकी ले लेता हूं।