भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गरमी के मौसम का आसमान / बैर्तोल्त ब्रेष्त / उज्ज्वल भट्टाचार्य
Kavita Kosh से
झील के ऊपर
काफ़ी दूर
उड़ रहा है एक बमवर्षक ।
अपनी चप्पू-नावों से
देखते हैं उसे बच्चे,
औरतें,
एक बुड्ढा भी ।
दूर से
वह मैना के
एक चूजे सा दिखता है,
चोंचे फैलाकर
दाना चुगने को बेताब ।
1953
मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य