भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गरे गरे तक संकट हो गए / महेश कटारे सुगम
Kavita Kosh से
गरे गरे तक संकट हो गए ।
कछू आदमी खिलकट हो गए ।
बोझ बढ़ौ जिम्मेदारी कौ,
नेंचे दब कें सिलपट हो गए ।
परौ बखत कौ ग़ज़ब रपेटा,
दिल-दिमाग सें जापट हो गए ।
नई उमर में कुजनें का भऔ,
पतौ नईं परौ चटपट हो गए ।
डग-डग पै आफत के ठाँड़े,
बड्डे-बड्डे जमघट हो गए ।
मौड़ा भये कमावे वारे,
सो आँखन सें औलट हो गए ।
राजनीत की जेई खासियत,
सुगम सीख कें छाकट हो गए ।