भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गर्मियों में एक प्रेम कविता / निक्की जोवान्नी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गर्मियों में
आकाश में बादल तैरते हैं
मैं तुम्हारे ऊपर कूदती हूँ

इन्द्रधनुष
लहराता है आकाश से धरती तक
मैं तुम्हारे ऊपर चढ़ जाती हूँ

सूरज की किरणें
लौटती हैं और घेर लेती हैं मुझे
तुम्हारे ऊपर हँसती हुई