भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गर्मि-ए-शौक़े-नज़ारा का असर तो देखो / फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गर्मी-ए-शौक़े-नज़ारा का असर तो देखो
गुल खिले जाते हैं, वह साय-ए-दर देखो

ऐसे-नादाँ भी न थे जाँ से गुज़रने वाले
नासेहों, पन्दगरो, राहगुज़र तो देखो

वह तो वह है, तुम्हें हो जायेगी उल्फत मुझ से
एक नज़र तुम मेरा महबूबे-नज़र तो देखो

वो जो अब चाक गरेबाँ भी नहीं करते हैं
देखनेवालो, कभी उनका जिगर तो देखो

दामने दर्द तो गुलज़ार बना रक्खा है
आओ, एक दिन दिले-पुरखूं का हुनर तो देखो

सुबह की तरह झमकता है शबे-ग़म का उफ़क़
फ़ैज़ ताबिन्दगी-ए-दीदा-ए-तर तो देखो