Last modified on 4 अप्रैल 2020, at 12:27

गर्म पकौड़ी खायी / मुस्कान / रंजना वर्मा

बाहर से इक नन्ही चुहिया
आयी दौड़ी दौड़ी।
माँ से बोली-आज बना दो
गरमागरम पकौड़ी॥

माँ ने पूछा-अरी हठीली,
कहाँ सीख कर आयी?
चुहिया बोली-पप्पू की
मम्मी ने आज बनायी॥

मम्मी ने झट बेसन घोला
थोड़ा नमक मिलाया।
हरी मिर्च आलू के कतरे
बैंगन डाल बनाया।

चुहिया ने जल्दी से अपनी
सखियाँ सभी बुलायीं।
बड़े मजे से सबने मिल कर
गरम पकौड़ी खायी॥