भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गर किसी का तप कभी निष्फल गया है / सत्यवान सत्य
Kavita Kosh से
गर किसी का तप कभी निष्फल गया है
तो समझ लो भाग्य उसको छल गया है
रात दिन जिसके लिए की हैं दुआएँ
दाँव हम पर वह नया इक चल गया है
भूल से भी भूल पाए हों उसे हम
एक भी ऐसा न अब तक पल गया है
फिर उठा लो हाथ में पत्थर ऐ यारो
इक शजर फिर पास में ही फल गया है
वो गए जब से नहीं है कुछ नया सा
आज भी वैसा है जैसा कल गया है
फिर ग़ज़ल उसने की खारिज इश्क़ की यूँ
फिर उसे इजहारे मिसरा खल गया है
लौट कर आएगा फिर से जलजला ये
मत समझ ख़तरा ये सर से टल गया है