भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गर नहीं है रास्ता तो रास्ता पैदा करो / गिरिराज शरण अग्रवाल
Kavita Kosh से
गर नहीं है रास्ता तो रास्ता पैदा करो
ज़िंदगी में ज़िंदगी का हौसला पैदा करो
हर अँधेरे को नई इक दीपमाला भेंट दो
हर निराशा से नई संभावना पैदा करो
दे सको तो मोम को भी रूप दो फ़ौलाद का
कर सको तो पत्थरों में आईना पैदा करो
दर्ज कर दो कल के काग़ज़ पर भी अपने दस्तख़त
आज के जीवन से कल का सिलसिला पैदा करो
ले के अंबर से धरा तक जितने भी संदर्भ हैं
सब तुम्हारे हैं, सभी से वास्ता पैदा करो