Last modified on 23 जुलाई 2012, at 15:26

गर सफर में निकल नहीं आते / महेश अश्क

गर सफर में निकल नहीं आते
हम जहाँ थे वहीं प’ रह जाते।

आहटें थीं, गुजर गईं छू के
ख्वाब होते तो आँख में आते।

हम ही खुद अपनी हद बनाते हैं
और उससे निकल नहीं पाते।

रास्ता था, तो धूल भी उड़ती
हम नहीं आते, दूसरे आते।

आप तो कह के बढ़ गए आगे
रह गए हम समझते-समझाते।

हम थे इक फासले प’ सूरज से
साथ होते तो डूब ही जाते।

इनकी-उनकी तो सुनते फिरते हैं
काश! हम अपनी कुछ खबर पाते...।