भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गलतफहमी / चंद ताज़ा गुलाब तेरे नाम / शेरजंग गर्ग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धूलिकण तुच्छ हैं, कंचन को ग़लतफहमी है,
अश्रुकण व्यर्थ हैं, पाहन को ग़लतफहमी है
ग़ैर के रूप पर इतराने की आदत है इसे-
बस, इसी दर्प से दर्पण को ग़लतफहमी है।