भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गलतियाँ की हैं अगर स्वीकार होना चाहिये / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
गलतियाँ की हैं अगर स्वीकार होना चाहिये
काम से अपने सभी को प्यार होना चाहिये
वक्त हो अनुकूल ऐसा तो सदा होता नहीं
हर परिस्थिति के लिये तैयार होना चाहिये
सोच पर अपनी बराबर हक़ सभी का है यहाँ
चाहतों का भी कभी इज़हार होना चाहिये
यूँ बढा कर हाथ कोई फूल को तोड़े नहीं
जो सुरक्षा कर सके वो खार होना चाहिये
हो तरक्की देश की चाहत यही सबकी मगर
सोच शासन की नहीं बीमार होना चाहिये
हक सभी का है बराबर यह समझने के लिये
क्यों किसी को फ़र्ज़ से इनकार होना चाहिये
आइये हम आप लिक्खें प्रेम के इतिहास को
दुश्मनी की अब नहीं तक़रार होना चाहिये