भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गलत सदी में ग़लत सदी के लोग / चन्द्र त्रिखा
Kavita Kosh से
गलत सदी में ग़लत सदी के लोग सामने आए हैं
एक सदी पहले आकर हम सचमुच ही पछताए हैं
हमने चंद लगाए नारे, सोचा था कुछ तो होगा
गुम्बद से टकरा कर लौटे इन नारों के साए हैं
छोड़ गई है भीड़ हमें सदियों पीछे, यूं लगता है
गली-गली जाने है, फ़िर भी लगता निपट पराए हैं
कहाँ चांद आया सूरज से समझौता करवाने को
मगर अंधेरे और उजाले आपस में टकराये हैं