Last modified on 1 फ़रवरी 2017, at 15:56

गलफर में जहर / 12 / चन्द्रप्रकाश जगप्रिय

अपनोॅ बिरादरी के मीटिंग में
एक कुत्ता नें कहलकै-
आदमी से दूर रहियें
वरना
मक्कारी सीख जैवैं,
उ तेॅ
ऐकरे सें गुजारा करै छै
तोंय नै कैर पारभैं।

अनुवाद:

अपनी बिरादरी की मीटिंग में
एक कुत्ते ने कहा-
आदमी से दूर रहना
वरना
मक्कारी सीख जाओगे,
वह तो
इसीसे गुजारा कर रहा है
तुम नहीं कर पाओगे।