Last modified on 1 फ़रवरी 2017, at 15:57

गलफर में जहर / 13 / चन्द्रप्रकाश जगप्रिय

कुत्ता के काटै पर
बाहर सुइया लैग जाय छै
आदमी के काटला पर
चौबीस भी कम पड़ी जैतै।

अनुवाद:

कुत्ते के काटने पर
बाहर सूई लग जायेंगी
आदमी के काटने पर
चौबीस भी कम पड़ जायेंगी।