Last modified on 1 फ़रवरी 2017, at 15:58

गलफर में जहर / 15 / चन्द्रप्रकाश जगप्रिय

एक कुत्ता नें
कुत्ता सिनी केॅ लहुलुहान देख केॅ
कुत्ता सब केॅ कहलकै
आपस में इना ही झगड़ै छैं
आदमी जेना।

अनुवाद:

एक कुत्ता ने
कुत्तों को लहुलुहन देख कर
उन कुत्तों से कहा-
आपस में झगड़ते हो ऐसे
आदमी जैसे।