Last modified on 1 फ़रवरी 2017, at 16:09

गलफर में जहर / 23 / चन्द्रप्रकाश जगप्रिय

नेता ने कहियो
अपना घोॅर में खाय
नै कहियो केकरो खिलावै
पब्लिक केॅ जे हरदम
सब्जबाग दिखावै
नेता असली वही कहावै।

अनुवाद:

नेता न कभी
अपने घर में खाता है
न कभी किसी को खिलाता है
जो पब्लिक को
हरदम सब्जबाग दिखाता है
वही असली नेता कहलाता है।