भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गलफर में जहर / 6 / चन्द्रप्रकाश जगप्रिय
Kavita Kosh से
जावर की गणना के बाद
गणनक नें कहलकै-
घोॅर के अपेक्षा/बाहर
जानवर कम होय गेलै
अफसर ने डांटते हुएॅ कहलकेॅ-
ऐसन केना होय गेलै?
फिनू ऊ कहलकै
एक काम कर
घर में गदहा केॅ छोड़ केॅ
बांकी जानवर केॅ बाहर निकाल
फिरू सें गिनती करें
कम से कम
आंकड़ा तेॅ बराबर कर।
अनुवाद:
जानवरों की गणना के बाद
गणनक ने कहा-
घर की अपेक्षा/बाहर
जानवर कम हो गये हैं
अफसर ने डांटते हुए कहा-
ऐसा कैसे हो गया?
फिर उसने कहा
एक काम कर
घर में गदहों को छोड़कर
बांकी जानवरों को बाहर निकाल
फिर से गिनती कर
कम से कम
आंकड़ा तो बराबर करो।