Last modified on 30 मार्च 2018, at 10:38

गला भी प्यास का चटका नहीं है / रंजना वर्मा

गला भी प्यास का चटका नहीं है
अभी बादल कोई बरसा नहीं है

तुम्हारी आँख में सूरत निहारी
हमारे पास आईना नहीं है

चले आओ बुलाते हैं तुम्हे हम
यहाँ दूजा कोई रस्ता नहीं है

सुना है बेवफा तुम हो गये हो
न ये कहना कोई रिश्ता नहीं है

लिये मुट्ठी नमक की फिर रहा वो
पता ही जख़्म का लगता नहीं है

तुम्हारी ही परस्तिश की हमेशा
खुदा को तो कभी देखा नहीं है

तुम्हारी राह में पलकें बिछायीं
चले आओ कि दिल लगता नहीं है