भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गहन-सघन मनमोहक वन तरु मुझको आज बुलाते हैं / रॉबर फ़्रास्ट / हरिवंशराय बच्चन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गहन-सघन मनमोहक वन तरु मुझको आज बुलाते हैं
किन्तु किए जो वादे मैंने, याद मुझे आ जाते हैं
अभी कहाँ आराम बदा यह मूक निमंत्रण छलना है
अरे, अभी तो मीलों मुझको मीलों मुझको चलना है ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : हरिवंशराय बच्चन

लीजिए, अब ये पंक्तियाँ मूल अँग्रेज़ी में पढ़िए
             ROBERT FROST

The woods are lovely, dark and deep,
But I have promises to keep,
And miles to go before I sleep,
And miles to go before I sleep.