भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गहराइयों में दिल की दुनिया नई बसी है / देवी नांगरानी
Kavita Kosh से
गहराइयों में दिल की दुनिया नई बसी है
रेशम के जाल कितने अब तक वो बुन चुकी है
हस्ती ही मेरी तन्हा इक द्वीप-सी रही है
चारों तरफ है पानी, फिर भी बची हुई है
जज़्बात हो रहे हैं अहसास में नुमायाँ
रिश्तों की रेख-रेखा कितनी उलझ रही है
घेरा है मस्तियों ने तन्हाइयों को मेरी
महसूस हो रहा है फिर भी कोई कमी है
ठेस और ठोकरों का ये सिलसिला है जारी
हर बार बचके ‘देवी’ हँस-हँस के रो पड़ी है
अब रुह में उतरकर मोती समेट ‘देवी’
दिल सीप बन गया है और सोच भी खुली है