भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गहरे-गहरे-से पदचिन्ह / माहेश्वर तिवारी
Kavita Kosh से
गहरे-गहरे से पदचिह्न ।
घर की दहलीजों के नीचे,
गहरे-गहरे से पदचिह्न ।
कल तक जो थे मेरे साथ
दिखते उनसे बिलकुल भिन्न ।
गहरे-गहरे से पदचिह्न ।
ताज़े, पर अपरिचित अनाम
अभी छोड़ गई इन्हें शाम
जाने क्यों हो करके खिन्न ।
गहरे-गहरे से पदचिह्न ।
कोई चौराहे तक जाए
और इन्हें वहीं छोड़ आए
अओसा न हो कल के दिन ।
गहरे-गहरे से पदचिह्न ।