भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ग़ज़लों से तज्सीम हुई तकमील हुई / अमीर हम्ज़ा साक़िब
Kavita Kosh से
ग़ज़लों से तज्सीम हुई तकमील हुई
नुक़्त नुक़्ते से मेरी तरसील हुई
नोच रही है रूह के रेशे रेशे को
इक ख़्वाहिश जो रफ़्ता रफ़्ता चील हुई
मरने लगा रग रग मे सफ़्फ़ाकी का ज़हर
शहर-ए-दिल की आब-ओ-हवा तब्दील हुई
एक जहान-ए-ला-यानी ग़क़ार्ब हुआ
एक जहान-ए-मानी की तश्कील हुई
मिस्र-ए-जाँ ‘साक़िब’ सब्ज़-ओ-शादाब हुआ
जब से आँख मेरी दरिया-ए-नील हुई