भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ग़ज़ल मेरी तो मेरा आइना है / कैलाश झा 'किंकर'
Kavita Kosh से
ग़ज़ल मेरी तो मेरा आइना है
बहुत नाज़ुक है छूना भी मना है।
चमक उठती हैं चीजें भी नज़र में
जो पत्थर है वह मेरा आशना है।
गुज़र जाएगी आँधी बिन बिगाड़े
बड़ी मेहनत से मेरा घर बना है।
कहाँ तक साथ कोई दे सकेगा
मुझे भी रास्ता तो नापना है।
अहं की आग में जो जल रहे हैं
उन्हें भी कुछ न कुछ तो यातना है।
कहाँ तक भागते-फिरते रहोगे
यहीं कर्मों के फल को भोगना है।