भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ग़ज़ल मेरी में कोई छल नही है / अभिनव अरुण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ग़ज़ल मेरी में कोई छल नहीं है,
समस्याएं बहुत हैं हल नहीं है।

तुम्हारी फाइलें नोटों से तर हैं,
पियासे गांव में एक नल नहीं हैं।

तरक्की के नए आयाम देखो,
बुजुर्गो के लिये एक पल नहीं है।

यकीनन आज की सूरत है मुश्किल,
ये मिलकर तय करें ये कल नहीं है।

बहुत रंगीन दिखती है जो रिश्वत,
ये जेट्रोफा है कोई फल नहीं है।

तुम अपनी लिस्ट को फांसी चढा दो,
अगर उस लिस्ट में अफजल नहीं है।

समीक्षक है तो होगा अपने घर का,
मुझे खारिज करे ये बल नहीं है।