ग़ज़ल है ग़ज़ल वह न हिन्दू मुसलमां / सूर्यपाल सिंह

ग़ज़ल है ग़ज़ल वह न हिन्दू मुसलमां।
बयाँ वह करे सच न हिन्दू मुसलमां।

तुम्हें बाँटने का यहाँ षौक भारी,
ग़ज़ल तो बँटे अब न हिन्दू मुसलमां।

नहीं मर्म की ख़ास पहचान जिनको,
वही कह रहे सब न हिन्दू मुसलमां।

ज़मीनें स्वयं एक रचना बनातीं,
मगर जब उठे, वह न हिन्दूू मुसलमां।

घरों को स्वयं आप रह-रह बँटाते,
बँटा आदमी अब न हिन्दू मुसलमां।

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.