भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ग़ज़ल / भारत यायावर
Kavita Kosh से
अपने वतन को शोलों के हवाले कर दिया
आपने खुद को गद्दारों के हवाले कर दिया
जो गए बाज़ार तो लाए वहाँ से सब हुज़ूर
अपने घर में लौटकर घर के हवाले कर दिया
ख़ुदपरस्ती बढ़ गई, अपने में ऐसे खो गए
चाहकर भी बढ़ न पाए, पतन के हवाले कर दिया
बस्तियाँ अपनी बसाकर आप उसमें खो गए
चल न पाए दूर तक, खुद के हवाले कर दिया
एक सच्ची बात तक कह न पाए अब तलक
और अपनी बात झूठों के हवाले कर दिया