भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ग़मो की ख़ूब यारी कर रहा हूँ मैं / आकिब जावेद
Kavita Kosh से
ग़मो से खूब यारी कर रहा हूँ
मगर कुछ राज़दारी कर रहा हूँ
जुनूँ में आ गया हूँ इश्क़ के मैं
फ़ना हूँ ख़ाकसारी कर रहा हूँ
भुलाकर नफरते सब मैं जहाँ में
मुहब्बत की सवारी कर रहा हूँ
जहाँ मे' बेवफ़ाई का चलन है,
वफ़ा की दावेदारी कर रहा हूँ
मेरे वो हाल से है खूब वाक़िफ़
मैं उनकी याद तारी कर रहा हूँ
वो आया जबसे मेरी ज़िन्दगी में
उसे मैं इख़्तियारी कर रहा हूँ
छुपाकर हाल 'आकिब" आँख से मैं
मुसलसल अश्कबारी कर रहा हूँ