भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ग़म अभी तक ज़ीस्त में ठहरा न था / गिरधारी सिंह गहलोत
Kavita Kosh से
ग़म अभी तक ज़ीस्त में ठहरा न था।
इश्क़ की वादी में जब कुहरा न था।
कोशिशें कितनी हजारों बार की
पर मुहब्बत का अलम फहरा न था।
ख़ैर मक़दम था हमेशा आपका
कू-ए-दिल में तो कभी पहरा न था।
आपको पक्का कोई धोखा हुआ
मैं रक़ीबों का कभी मुहरा न था।
बारिशें ही बारिशें थी प्यार की
दिल तो मेरा आज तक सहरा न था।
हिज़्र का क्या लेना देना ज़ीस्त से
अब तलक दिल में कोई चहरा न था।
थी खता मेरी न दी कोई सदा
कैसे सुनता ये ख़ुदा बहरा न था।
क्या सुनाता दास्ताँ दिल की 'तुरंत'
आपसे रिश्ता ही जब गहरा न था।