भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ग़म के मारों से दोस्ती कर लो / राजेंद्र नाथ 'रहबर'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
ग़म के मारो से दोस्ती कर लो
बेसहारों से दोस्ती कर लो

तुम कि उड़ते हुए बगूले हो
रेग-ज़ारों से दोस्ती कर लो

कर के तूफ़ान के सुपुर्द मुझे
तुम किनारों से दोस्ती कर लो

मेरी पलकों पे जो लरज़ते हैं
उन सितारों से दोस्ती कर लो

इक तबस्सुम को जो तरसती है
उन बहारों से दोस्ती कर लो

मंज़िलों की अदा शनास हैं ये
रहगुज़ारों से दोस्ती कर लो

ख़ाकसारी में सरबुलंदी है
ख़ाकसारों से दोस्ती कर लो

ख़ाकसारी में सरबुलंदी है
ख़ाकसारों से दोस्ती कर लो

चाह फूलों की है अगर 'रहबर'
ख़ाक़-ज़ारों से दोस्ती कर लो।