भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ग़म जो कर दे छू मंतर / हरिराज सिंह 'नूर'
Kavita Kosh से
ग़म जो कर दे छू मंतर।
ऐसा दिखला कोई हुनर।
सब की सुन और मन की कर,
फिर न किसी मुश्किल से डर।
किसको, किसकी फ़िक्र यहाँ,
चलता जा तू राह गुज़र।
सब अपनी दुनिया में मस्त,
सब की अपनी मस्त नज़र।
तेरा मुक़द्दर साथ है जब,
‘नूर’ तुझे काहे का डर।